धनबाद (DHANBAD) : वासेपुर के गैंग ने आउटसोर्सिंग कंपनियों को निशाने पर लिया है. तेतुलमुडी  के हिलटॉप हाईराइज के लाइजनर डॉक्टर भक्ति सिंह से  तीस लाख रुपए एकमुश्त और प्रति महीने पांच लाख  रंगदारी की मांग की गई है. रंगदारी मांगने वाला कोई और नहीं बल्कि वासेपुर का प्रिंस खान है. इसके पहले भी उसने दूसरी आउटसोर्सिंग के लाइजनर लाला से रंगदारी की मांग की थी.

प्रिंस खान ने भक्ति सिंह को 6 बार कॉल किया
 
जानकारी के अनुसार प्रिंस खान ने भक्ति सिंह को 6 बार कॉल किया, फोन नहीं उठाने पर मैसेज कर धमकी दे रहा है.  मैसेज में उसने लिखा है कि भक्ति सिंह तुम तो कौशल पांडे का साइट चला रहे हो न. तीस लाख एकमुश्त और प्रति महीने पांच लाख  तुमको देना है.  तुम सोच लो -तुम को देना है या मरना है.  अगर पैसा नहीं दिया तो वासेपुर में फहीम खान के आदमी नन्हे का जो हाल हुआ, वैसा ही तुम्हारा भी होगा.  पैसा नहीं दिया तो मरने के लिए तैयार रहो.  दूसरे मैसेज में लिखा है कि तुम हमेशा चार-पांच आदमी लेकर घूम रहे हो तो बच जाओगे क्या.  तुम्हें एके-47 से मरवाएंगे.  बता दें कि लाला को भी उसने एके-47  से ही मरवाने की धमकी दी थी.

रिपोर्ट : सत्य भूषण, धनबाद