पलामू (PALAMU)-पुलिस ने एक महिला माओवादी को लेवी लेते हुए गिरफ्तार किया है, जबकि उसका पति फरार है. पुलिस ने महिला के पास से लेवी के वसूले गए रुपए भी बरामद किए गए हैं. छतरपुर थाना पुलिस को जानकारी मिली थी कि लावादाग गांव के रहने वाले माओवादी सदस्य नारायण यादव और उसकी पत्नी बसंती देवी व्यवसायियों और ठेकेदारों से लेवी वसूली का काम कर रहे हैं.
पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
वसूला गया लेवी का पैसा लठेया स्थित एक सीएसपी से निकाला गया है. लेवी के पैसे का निजी उपयोग किया जा रहा है. साथ ही माओवादी संगठन के शीर्ष सदस्यों तक महिला और उसके पति द्वारा पैसा पहुंचाए जाने की सूचना मिली थी. गुरुवार की शाम करीब 6.30 बजे एरिया डोमिनेशन के दौरान पुलिस अवर निरीक्षक अशोक कुमार महतो मामले के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए सीएसपी केंद्र पहंचे.
लेवी के 10 हजार रूपए और मोबाइल फोन भी बरामद
संचालक के मोबाइल, खाता नंबर आदि से सूचना के मुताबिक जानकारी का मिलान किया. इस दौरान लेवी वसूली की राशि निकालने का मामला सही पाया गया. पुलिस ने छापेमारी कर बसंती देवी को उसके घर से लेवी के 10 हजार रुपए और लेवी मांगने के लिए उपयोग किए गए मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया. इस संबंध में पति-पत्नी के खिलाफ छतरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. माओवादी नारायण यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. महिला माओवादी की गिरफ्तारी में पुअनि अशोक कुमार महतो, हवलदार मनू प्रसाद यादव, महिला हवलदार संगीता तिर्की, आरक्षी महेन्द्र भारती, राजीव पासवान, अख्तर अंसारी, उमर हुसैन, राकेश कुमार, अविनाश कुमार, धीरेन्द्र कुमार शामिल थे.
रिपोर्ट: समीर हुसैन, पलामू
Recent Comments