लोहरदगा (LOHARDAGA) – जिला प्रशासन द्वारा लोहरदगा रेलवे स्टेशन में प्रतिदिन यात्रियों के लिए कोविड जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही स्टेशन पर अभियान निरीक्षण और लोगों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य कर्मी के साथ ही सुरक्षा बल के जवानों की तैनाती की गई है. लेकिन यात्रा कर रहें यात्रियों के ओर से प्रशासन को उनके काम में कोई सहयोग नहीं मिल पा रहा है. ऐसी स्थिति में स्वास्थ्य कर्मी और सुरक्षा बल के जवानों को हर दिन समस्या का सामना करना पड़ रहा है. यात्री कोविड जांच के नाम से विवाद खड़ा करते हुए देखे जा सकते हैं. लोग कोरोना जांच के नाम मात्र से ही रेलवे स्टेशन में हड़कंप मचा देते है. जिसकी वजह से सुरक्षा बल प्रतिदिन यात्रियों से जूझ रहे हैं. ट्रेन आने के पश्चात भागदौड़ की स्थिति बन जाती है.
प्रशासन का सहयोग
मामले में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था की कमी के कारण जनता और प्रशासन को यह परेशानी उठानी पड़ रही है. वहीं इस संबंध में डीसी का कहना है कि जिलावासियों की सुविधा के लिए जिला के कई क्षेत्रों, अस्पतालों और रेलवे स्टेशन में लगातार वैक्सीनेशन और कोविड जांच किया जा रहा है. ऐसे में लोगों को जिला प्रशासन का सहयोग करते हुए लोगों को आगे बढ़कर वैक्सीनेशन और कोविड जांच कराना चाहिए.
रिपोर्ट : गौतम लेनिन, लोहरदगा
Recent Comments