रांची (RANCHI) - सिल्ली के पूर्व विधायक अमित कुमार और उनकी पत्नी पूर्व विधायक सीमा महतो ने झारखंड में चल रहे भाषा विवाद को लेकर झामुमो से इस्तीफा दे दिया है. अमित कुमार ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया पर दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज पर लिखा है कि झामुमो सरकार के द्वारा अब तक खतियान आधारित स्थानीय और नियोजन नीति परिभाषित नहीं की गई है. भाषाई अतिक्रमण पर भी विराम नहीं लगाया जा सका है. इससे वे आहत हैं और पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं. झारखंडी माटी और भाषा से उन्हें प्यार है. इससे वे कतई समझौता नहीं करेंगे. सीमा महतो ने भी इन्हीं विषयों के साथ अपनी भावनाओं को जाहिर करते पार्टी से इस्तीफा दिया है. दोनों ने पार्टी प्रमुख शिबू सोरेन को लेटर भेजकर इसकी सूचना दी है.
Recent Comments