धनबाद (DHANBAD) - बाघमारा अंचल के दरिदा, झगराही और आमटाल के रैयती ग्रामीणों ने रणधीर वर्मा चौक पर बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ अर्धनग्न प्रदर्शन करते हुए धरना दिया. मौके पर सभी ने जिला प्रशासन और राज्यसरकार से ढुल्लू महतो के आतंक से निजात दिलाने की मांग की. इस दौरान धरने पर बैठे रैयतों ने ढुल्लू महतो के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
क्या है मामला
ग्रामीण सुरेश महतो और बलराम महतो ने मीडिया को बताया कि दरिदा मौजा नम्बर- 120 में करीब 200 एकड़ भू -खण्ड पर बाघमारा के दबंग विधायक ढुल्लू महतो और उनके समर्थकों द्वारा जबरन अवैध कब्जा कर पक्का घेरा बंदी कर लिया गया. उसमें करीब 100 एकड़ जमीन दखल कर ली गई है. बता दें कि उक्त 100 एकड़ जमीन आदिवासी, गैर आदिवासी, मुस्लिम और सरकारी गैर मजरुआ जमीन है. उन्होंने बताया कि ख़ातियानी ज़मीन को अवैध कब्जा से मुक्त करने के लिए और ढुल्लू महतो के आतंक से निजात दिलाने के लिए उनलोगों ने पिछले 16 दिसम्बर 2021 को धनबाद उपायुक्त को आवेदन दिया था. जिस पर आज तक कोई कार्रवाई नही हुई. इसके बाद 10 जनवरी 2022 को आसपास के 214 ग्रामीणों द्वारा हस्ताक्षरित आवेदन पुनः दी गई फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. उनलोगों द्वारा पिछले 21 जनवरी को बाघमारा अंचल कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. इसके बाद भी कार्यवाई नहीं हुई. इसके बाद 23 जनवरी को सिंदवाटांड़ मोड़ पर पुतला दहन का कार्यक्रम किया गया ताकि जिला प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेकर उचित कार्रवाई करें. लेकिन इन सब के बाद भी जिला प्रशासन ने चुप्पी साधी हुई है.
सदन तक करेंगे आंदोलन
जिला प्रशासन की चुप्पी को देखते हुए रैयतों ने 16 फरवरी को बाघमारा विधायक के विरोध में सिंदवाटांड़ मोड़ से बरोरा थाना तक मशाल जुलूस भी निकाला था. कार्रवाई नहीं होने से बाध्य होकर अब रैयत ग्रामीण धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर अर्धनग्न प्रदर्शन किए. साथ ही बाघमारा विधायक की हड़प नीति और जिला प्रशासन की उदासीनता के खिलाफ अपना विरोध जताया. अगर अभी प्रशासन सोई रही, और कार्रवाई नहीं कि तो इस बार रैयत ग्रामीण सड़क से सदन तक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. इधर विधायक ढुल्लू महतो का फोन स्विच ऑफ होने के कारण उनकी प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी.
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह, ब्यूरो हेड, धनबाद
Recent Comments