CBSE 10th Board में कम मार्क्स आने पर रांची, धनबाद और जमशेदपर में छात्रों ने जमकर हंगामा किया, वहीं झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से पिछले दिनों निकाले गए इंटरमीडिएट के रिजल्ट में गड़बड़ी से ज्यादातर विद्यार्थी फेल हो गए हैं.इससे नाराज जमशेदपुर धनबाद और रांची के छात्रों ने इंटरनल मार्किंग में अनियमितता का आरोप लगाया है.
रांची-रांची में सीबीएसई के 10वीं बोर्ड का रिजल्ट मंगलवार को आय था .जिसमें 99.81 फीसदी बच्चे पास हो गए. हालांकि कई बच्चे औसत से भी कम मार्क्स मिलने से परेशान हैं. जिसके बाद रांची के क्राउन पब्लिक स्कूल में बच्चों के साथ साथ परिजनों ने हंगामा किया.बच्चों और परिजनों का आरोप है कि उनका प्री बोर्ड और नौंवीं कक्षा में 70 से 80 फीसदी नंबर आए थे, पर बोर्ड के रिजल्ट में उन्हें 50 फीसदी ही नंबर आये हैं. आरोप ये भी है की है ,स्कूल की ओर से इंटरनल नंबर देने में लापरवाही बरती गई है. जिसके कारण उनके बच्चों के कम अंक आए है जिससे बच्चों को अब प्लस-टू में अच्छे स्कूलों में एडमिशन नहीं मिलने का डर सता रहे है.
धनबाद - धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर लक्ष्मी नारायण महिला महाविद्यालय, पीके रॉय कॉलेज और बीएसएस महिला कॉलेज की 12वीं की छात्राओं खराब रिजल्ट को लेकर जमकर हंगामा किया. छात्राओं ने पूरे सड़क को जाम कर दिया. छात्राओं ने आरोप लगाया है कि कोरोना काल के दौरान किसी सेमेस्टर का परीक्षा नहीं लिया गया. फिर भी अनेक छात्राओं को फेल कर दिया गया है, छात्राओं ने भेदभाव का भी आरोप लगाया.
जमशेदपुर-जमशेदपुर इंटर के खराब रिजल्ट से नाराज़ छात्रों ने जैक के खिलाफ जमशेदपुर के डीएसई कार्यालय में छात्रो ने तालाबंदी की. छात्रों ने चेतावनी दी कि रिजल्ट नहीं सुधरने तक आंदोलन जारी रहेगा.एबीवीपी इस आंदोलन का नेतृत्व कर रही है. इससे नाराज जमशेदपुर के छात्रों ने बुधवार को जिला शिक्षा कार्यालय में तालाबंदी की और जिला शिक्षा पदाधिकारी का घेराव किया. इस दौरान छात्रों ने जमकर झारखंड सरकार और जैक के खिलाफ नारेबाजी की.बाद में डीईओ सच्चिदानंद दीवेंदु तिग्गा ने छात्रों से बात की और कहा कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल से रिजल्ट को लेकर वार्ता हुई है.
Recent Comments