जामताड़ा - जामताड़ा के कुण्डहित प्रखंड के सटकी में नदी में डूब रही दो बहनों को एक बच्चे ने जोखिम उठाकर बचाया। बता दे कि कुरूली नदी में मां के साथ दोनों बहनें नहा रही थी। तभी अचानक नदी उफनने लगी। जिसमें 7 वर्षीय और 9 वर्षीय बच्ची डूबने लगी। जिसके बाद उन्हें डूबता देख एक 13 वर्षीय बच्चे ने बचाया वहीँ लोग इन दोनों बच्चियों को बचाने वाले करण के हौसला को सराहना कर रहे हैं। जिसके बाद जनप्रतिनिधियों ने करण को सम्मानित करने का घोषणा किया है। साथ ही सरकार और राज्यपाल से भी करण को पुरस्कृत करने का मांग की है।
रिपोर्ट -आर पी सिंह,जामताड़ा
.png) 
                             
                         
                         
                        
 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                .jpg) 
                 
                 
                 
                .jpeg) 
                 
                
Recent Comments