दुमका(Dumka)- दुमका जिला के हंसडीहा पुलिस ने कार लूटने के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी फरार है. आज समाहरणालय सभागार में एसपी अंबर लकड़ा ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया की सियुडी बस स्टैंड से तीन अज्ञात व्यक्ति ने भागलपुर जाने के लिए हुंडई वर्ना कार को भाड़ा पर लिया. रास्ते में दुमका जिला के हंसडीहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पुल के पास एक व्यक्ति ने शौच जाने के बहाने गाड़ी को रुकवाया और पीछे बैठे दो व्यक्ति ने चालक पर हमला कर के गाड़ी चालक को अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद तीनों अपराधियों में से एक गाड़ी ड्राइव करने लगा. इस बीच चालक के साथ बेरहमी से  मारपीट की गई और पानी के साथ बेहोशी की दवा मिलाकर पिला दिया. बेहोशी की हालत में उसे जंगल में फेंक कर सभी अपराधी फरार हो गए. होश में आते ही वह हंसडीहा थाना पंहुचा और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. 
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुआ कांड का खुलासा 
आवेदन मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और पश्चिम बंगाल से लेकर भागलपुर तक इस कांड का अनुसंधान किया गया.  सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कांड का खुलासा किया गया और भागलपुर जिला के सनहौला थाना क्षेत्र से मोहम्मद जियाउल को हिरासत में लिया गया. साथ ही कड़ी पूछताछ के बाद मोहम्मद ने अपना अपराध स्वीकार किया और उसकी निशानदेही पर भागलपुर के पीरपैंती थाना क्षेत्र से घटना के एक और आरोपी सोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया. छापेमारी के दौरान अपराधी के पास से इस कांड में लूटे गए हुंडई वर्ना कार बरामद कर लिया गया. इस तरह पश्चिम बंगाल और बिहार पुलिस से सामंजस्य स्थापित कर त्वरित कार्यवाही करते हुए लूट कांड का उद्भेदन किया.

छापेमारी के दौरान अपराधी के पास से बरामद कार