सरायकेला(Saraikela)- जिले में पिछले कई महीने में हाथियों के हमले की खबरें लगातार सामने आते रही है. इसी मामले में एक नयी घटना सामने आयी हैं. टूअर डूंगरी पहाड़ी जंगल में जंगली हाथियों ने एक 52 वर्षीय बुजुर्ग को कुचल दिया,जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. बुजुर्ग का नाम कालीचरण मार्डी बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार कालीचरण मार्डी अपने तीन बच्चों के साथ कांड्रा थाना क्षेत्र स्थित कांकी जंगल के बीच टुअर डुंगरी पहाड़ पर पत्ता चुनने गया था. जहां जंगली हाथियों ने उन्हें घेर लिया. बच्चों ने तो मौके से भाग कर अपनी जान बचा ली, लेकिन बुजुर्ग भाग नहीं पाने के कारण हाथियों के झुंड़ के बीच फंस गया और हाथियों ने कालीचरण मार्डी को कुचल दिया,जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

7 सौ फीट ऊपर है टुअर डुंगरी पहाड़ जंगल

टुअर डुंगरी पहाड़ जंगल सड़क से 7 सौ फीट ऊपर है. जहां वन विभाग के कर्मचारी काफी मशक्कत से पहुंचे और  लाश को कब्जे लिया. बच्चों का कहना है, कि उन्हें हाथियों के झुंड़ ने घेर लिया था, तब उन्होंने भाग कर अपनी जान बचाई. फिलहाल वन विभाग के कर्मचारी हाथियों के झुंड को पटाखों के सहारे भगाने में जुटे गए हैं.

टुअर डुंगरी पहाड़ जंगल से मृतक का शव ले जाते वन विभाग के कर्मचारी