देवघर(DEVGHAR): के रिखिया थाना क्षेत्र के अठमोरिया गांव के तालाब से एक विवाहिता का शव बरामद किया गया है.पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर इसकी सूचना मायके वालों को दी.जिसमें शव की पहचान 19 वर्षीया विवाहित लक्ष्मी देवी के रूप में की गयी है परिजनों ने इस मामले में मृतिका के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतिका के पिता का कहना है कि शादी के बाद से ही दामाद रोज रात को नशे की हालात में घर आता था और उनके बेटी को प्रताड़ित करता था। परिजनों के इस बयान के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है.
तालाब से विवाहिता का शव बरामद,हत्या का संदेह

Recent Comments