साहेबगंज (SAHIBGANJ)-बोरियो थाना में केवट टोला की एक महिला ने धोबी टोला के गुलाब रजक पर अपनी दिव्बेयांग बेटी के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए एक मामला दर्ज कराया गया है. इस मामले में थाना प्रभारी जगरन्नाथ पान ने बताया कि आठ अगस्त को महिला की बेटी शौच के लिए नदी की ओर गई थी.उसी दौरान आरोपी ने पुत्री के साथ छेड़खानी की. पीड़िता बोल नहीं पाती है, इसलिए उसने इशारे में ही सारी घटना की जानकारी दी. दिए गए बयान पर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
दिव्यांग युवती के साथ छेडखानी के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

Recent Comments