धनबाद(DHANBAD)-एडीजे 8 उत्तम आनंद मौत की गुत्थी को सुलझाने में सीबीआई टीम अब जुटी  गयी है ।आज एक बार फिर घटनास्थल पर जांच करने सीबीआई टीम पहुंची  है साथ में सेंट्रल फोरेंसिक टीम भी मौजूद है।बता दें कि इस मामले में आरोपी के सच या झूठ को पकड़ने के लिए टेस्ट होगी जिसके लिए सीबीआई सिंफर परिसर में पॉलीग्राफी और  नार्को टेस्ट कराई जाएगी. हालाँकि सीबीआई टीम इसमें  पहले ही  क्राइम सीन को रीक्रिएट कर जांच कर चूकी है.जिसमें अब तक  घटनास्थल का तीन बार मुआयना हो चुका है. मालूम हो कि जज कांड में ऑटो चालक लखन वर्मा और उसका साथी राहुल वर्मा को पुलिस घटना के दूसरे दिन ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

एडीजे अष्ठम उत्तम आनंद के मौत मामले में जाँच करती सीबीआई टीम