पाकुड़(PAKUR)-महेशपुर प्रखंड के सोनारपाड़ा स्थित चेक पोस्ट से  देर शाम पुलिस ने विस्फोटक लदे दो वैन को जब्त किया है.जब्त दोनों वैन को थाना में लाकर पुलिस एक्सप्लोसिव की जांच कर रही है.वहीं दोनों वैन के चालक सर्वेश्वर दास  और देबू हाजरा  को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में पता चला कि पश्चिम बंगाल के मल्लारपुर से दोनों वाहन में विस्फोटक बरहरवा ले जाया जा रहा था. इस संबंध में थाना प्रभारी रत्नेश कुमार मिश्रा ने बताया कि देर शाम बंगाल के तरफ से विस्फोटक लदा दो वाहन महेशपुर के तरफ से आ रहा था. वहीं सोनारपाड़ा चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और चौकीदारों ने वाहनों को रोक कर रजिस्टर में वाहन का नंबर अंकित करने को कहा,लेकिन दोनों वाहन के चालक वाहन को पीछे की तरफ ले कर भागने लगा इसी क्रम में चौकीदारों द्वारा वाहन को रोककर इसकी सूचना महेशपुर थाने को दी गई. थाना प्रभारी ने दोनों वाहनों को जब्त कर महेशपुर थाना लेकर आए और इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी गयी.इस संबंध में जानकारी लेने पर एसडीपीओ नवनीत हेम्ब्रम ने बताया कि विस्फोटक अवैध है या वैद्य, इसकी अभी छानबीन की जा रही है.इस मामले को गंभीरता से जांच भी की जा रही है साथ ही कहा कि गडबडी पाए जाने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.