दुमका ( DUMKA) के जारमुंडी थाना के माछीटॉड गांव के समीप सड़क किनारे बरसाती गढ्ढे में एक  व्यक्ति का शव बरामद हुआ. स्थानीय लोगों की सूचना पर जरमुंडी थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुँची और अर्धनग्न अवस्था में पड़े शव को कब्जे में लिया. उस समय तक शव की पहचान नहीं हुई था. बाद में उसकी पहचान जरमुंडी थाना के मेघा गांव निवासी शंकर मिस्त्री के रूप में हुई. शव को देख कर पुलिस का मानना है कि अत्यधिक शराब के नशे में शौच के बाद पानी लेने के क्रम में मुंह के बल गिरने के कारण दम घुटने से उसकी मौत हुई हो, वैसे पुलिस सभी बिंदु पर अनुसंधान में जुट गई है.

रिपोर्ट : पंचम झा,दुमका.