गढवा(GARWA)-उंटारी रोड थाना के लुंबा सतबहिनी पंचायत सचिवालय के समीप मुख्यपथ एक बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस घटना में दंपति और उसके ससुर गंभीर रूप से घायल हो गये. घटनास्थल पर पहुंचे एएसआई राजकुमार शर्मा, और चंडी प्रसाद ने घायलों को इलाज के लिए सरकारी एम्बुलेंस बुला कर हुसैनाबाद अस्पताल भेजा गया. वहीं सड़क किनारे झाड़ी में पड़ा क्षतिग्रस्त बाइक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. जानकारी के अनुसार गढ़वा जिले के नगरउंटारी के सगमा गांव के एक युवक अरुण प्रजापति अपनी पत्नी और एक बच्चे के साथ अपने ससुराल सुंडीपुर(कांडी) गया था. सोमवार की सुबह वह अपने ससुर लक्ष्मण प्रजापति, पत्नी रिंकु देवी और एक बच्चे के साथ घर लौट रहा था. इसी क्रम में बाइक असंतुलित होकर सड़क किनारे झाड़ी में जा गिरी. जिसमें उसकी गर्भवती पत्नी, दुधमुंहा बच्चा, ससुर और अरुण प्रजापति घायल हो गये. महिला और बच्चे की हालत गंभीर है.
अनियंत्रित बाइक के गढ्ढे में गिरने से महिला और बच्चे समेत 4 घायल

Recent Comments