रांची (RANCHI) - पिछले 24 घंटे में झारखण्ड में मानसून सामान्य रहा है,राज्य में कुछ स्थानों पर हल्के से  माध्यम दर्जे की वर्षा हुई है,सबसे अधिक वर्षा 50. 0 mm   राजमहल.साहेबगंज में दर्ज किया गया है, सबसे अधिक उच्चतम तापमान 37. ड़िग्री  सेल्सियस  देवघर में दर्ज किया गया है, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.  डिग्री सेल्सियस  चाईबासा में दर्ज किया गया है, मौसम  विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों में मौसम सामान्य रहेगा ,२३ अगस्त को  राज्य में कई स्थानों पर हलके से माध्यम दर्जे की वर्षा होगी.राज्य में अगले 4-5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़े  बदलाव की संभावना नहीं है,वहीं 25,26,27 अगस्त को राज्य में कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी,मौसम विभाग के द्वारा जारी  पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के कई स्थानों में 28  अगस्त को मेघ गर्जन के साथ हल्के दर्जे की वर्षा होगी. और 29 अगस्त को राज्य के लगभग सभी स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी.

रिपोर्ट - द न्यूज डेस्क,रांची ब्यूरो