लातेहार(LATEHAR) के बरवाडीह छिपादोहर थाना क्षेत्र के लात गाँव में नवविवाहित दंपति का अलग-अलग स्थानों में फंदे से झूलता हुआ शव बरामद किया गया. मृतकों की पहचान अनुज उरांव और रविता कुमारी को रूप में हुई हैं. बता दें कि अनुज उरांव और रविता कुमारी का पिछले एक वर्ष से प्रेम संबंध था.जिसके बाद दोनों की शादी हुई थी.
जंगल से शव बरामद
इसी बीच राखी के मौके पर अनुज अपनी नवविवाहिता पत्नी रविता के साथ गांव आया था. ग्रामीणों के अनुसार रक्षाबंधन के दिन दोनों को उनके घर से बाहर जाते हुए देखा गया था.जिसके बाद रात में एक पड़ोसी द्वारा दरवाजा खटखटाने पर जब अंदर से कोई जवाब नहीं मिलने पर पड़ोसियों ने घर का दरवाजा खोला, तो फंदे से झूलता हुआ रविता का शव पाया गया. जिसके बाद उसके पति को ढूंढने के प्रयास के दौरान पास के ही जंगल में पेड़ से झूलता हुआ उसका शव भी पाया गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने पूरे घटना की जानकारी छिपादोहर पुलिस को दी. सूचना मिलने पर छिपादोहर थाना प्रभारी विश्वजीत तिवारी के द्वारा दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया गया.
रिपोर्ट : शशिशेखर,बरवाडीह,लातेहार
Recent Comments