रांची ( RANCHI) - भारत में महामारी कोरोना संक्रमण के नए मामले पिछले 160 दिनों में सबसे कम आये हैं, रिपोर्ट्स के मुताबिक कुल 25,072 नए संक्रमित मिले,कुल एक्टिव मरीजों की संख्या पूरे भारत में घट कर 3,33,924 हो गई है. वहीं रिकवरी रेट भी बढ़कर हुआ ,97.63 प्रतिशत, महामारी कोरोना की दूसरी लहर की रफ़्तार धीरे धीरे घटती दिख रही रही है पर वहीं हम बात करें कि वैज्ञानिकों के द्वारा संभावित तीसरी लहर की तो भारत सरकार भी लगातार कई राज्यों में संक्रमण की रफ़्तार बढ़ने से चिंतित जरूर है,आपको बता दें कि झारखण्ड में भी कोरोना संक्रमण का दायरा सिमटता जा रहा हैं,राज्य सरकार के द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक रविवार को कुल 5 नए संक्रमित पाए गए,वहीं,41 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए ,झारखण्ड का रिकवरी रेट राष्ट्रीय रिकवरी रेट को पछाड़कर 98. 47 प्रतिशत हुआ .वहीं कुल एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 213 हुई.
झारखंड में कोरोना की दूसरी लहर पड रहा कमजोर,एक दिन में मिले सिर्फ 5 मरीज

Recent Comments