जामताडा ( JAMTADA) - क्राइम टीवी शो के तर्ज पर कोलकात्ता के एक बिल्डर की गला रेत कर हत्या मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा लेने का दावा किया है. पुलिस ने हत्यारा और कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके निशानदेही पर गला रेतने वाला चाकू, कार, फोन , नगद और सीसीटीवी फुटेज बरामद हुआ है. एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि मिहिजाम पुलिस ने 18 अगस्त 2021 को मिहिजाम जामताड़ा मुख्य मार्ग के पीपला मोड़ के पास साखीपाथर पोखर की झाड़ी से औंधें मुंह पड़ा शव बरामद किया था,जिसका गला रेता हुआ था, पुलिस को शव की तलाशी में एक स्कूटी की चाभी मिली. जिसके सहारे हत्या की गुत्थी सुलझायी गई. मृतक के परिजन के लिखित शिकायत पर मिहिजाम थाना कांड संख्या 70/21 दिनांक 19/08/2021 धारा 302/201/34 भादवि दर्ज हुआ। जिसमें बिल्डर मो सैफ खान उर्फ गुड्डू जो कोलकाता में कैसीनो चलाता था. जहां गुड्डू सूद का धंधा भी करता था. उसका अज्ञात लोगों द्वारा मामला दर्ज किया गया.
सैफ खान से आफताब आलम ने 15 लाख सूद पर लिया था, जिसका सूद वह प्रत्येक माह एक निश्चित दिन देता था, इस पैसे से अफताब कोलकाता से कपड़ा खरीद कर बांग्लादेश पहुंचाता था, लेकिन लॉकडाउन में नुकसान हुआ, बचे कुछ पैसे से आफताब गुड्डू के कैसिनो में जूआ खेलने लगा. जहां पहले उसे लाभ हुआ, फिर भारी नुकसान होने लगा. इधर सैफ खान आफताब से पैसा बसूली पर दबाव बढाने लगा. इससे आफताब परेशान था. उसने टीवी क्राइम शो के तर्ज पर बहनोई से कार मांगा, चालक का इंतजाम किया, कार का चालक मोहम्मद नजरे आलम ने स्वीकारा है कि 17 अगस्त को सैफ को पैसा देने के लिए अफताब बुलाया, जिसे कार में बैठाकर कोलकाता में घुमाते रहा, उसे बेहोशी वाला शराब पिलाया, जब सैफ खान बेहोश हो गया, तब हाईवे के रास्ते मिहिजाम थाना क्षेत्र में पहुंच गए, जहां उसकी हत्या गला रेत कर कर दिया. हत्याकांड में कोलकाता पुलिस के सहयोग को एसपी ने जहां सराहना किया है, वहीं मामले की गुत्थी सुलझाने वाले पुलिस अधिकारियों को पुरस्कृत करने की घोषणा भी की है।
रिपोर्ट : आरपी सिंह,जामताडा
Recent Comments