गुमला ( GUMALA) के घाघरा पुराना पेट्रोल पंप के सामने केला बागान में दो लोगों की हत्या कर दी गई है. दोनों की हत्या धारदार हथियार से काटकर की गई है. दोनों में मृतकों में एक कृषि वैज्ञानिक लोकेश पुत्तास्वामी हैं, जबकि दूसरा मृतक उसका सहयोगी है, जिसकी पहचान नहीं हो सकी है. कृषि वैज्ञानिक पिछले लगभग 15 वर्षों से केरल से आकर घाघरा में खेती कर रहे थे, दोनों की हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस जांच में जुटी हौ. इस घटना के बाद घाघरा के लोगों में भय का माहौल है.
रिपोर्ट : सुशील कुमार सिंह,गुमला.
Recent Comments