लातेहार(LATEHAR)-धनबाद रेल मंडल क्षेत्र के गोमो-चोपोन रेल मार्ग मंगरा रेलवे स्टेशन के पास का कंचनपुर गांव पलामू और लातेहार के दर्जनों गांव को जोड़ता हैं.ऐसे में वहां रेल फाटक या अंडर ग्राउंड मार्ग नहीं होने से लगातार बड़ी दुर्घटना की आशंका लगी रहती है. बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कंचनपुर बस्ती के पास ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से रेल फाटक और अंडर ग्राउंड रोड बनाने की मांग की जा रही हैं,लेकिन प्रशासन के तरफ से अब तक कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया हैं.
जान की बाज़ी लगाने पर मजबूर हैं ग्रामीण
बता दें कि रोज़ाना इस रेल लाइन से दर्जनों दो पहिया वाहन और पैदल चलने वाले लोग गुजरते हैं.ऐसे में लोगों के अंदर दुर्घटना का भय भी बना रहता है,लेकिन इस मार्ग का सहारा लेने पर ग्रामीण मज़बूर हैं क्योंकि यह मार्ग पलामू और लातेहार के दर्जनों गांव को जोड़ता हैं.ग्रामीणों की माने तो बच्चों के स्कूल से लेकर अस्पताल, बाजार और बस स्टैंड जाने के लिए यही एकमात्र रास्ता है.इस मामले को लेकर स्थानीय प्रतिनिधियों के द्वारा अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया हैं जिससे लोगों में आक्रोश हैं.साथ ही ग्रामीणों ने साउथ रेलवे के द्वारा सार्थक कदम उठाते हुए अंडर ग्राउंड मार्ग बनाए जाने की मांग की है.
रिपोर्ट:शशि शेखर,लातेहार
Recent Comments