रांची(RANCHI) के लालपुर से एक युवक के अपहरण की खबर सामने आई हैं. जानकारी के अनुसार अपहरणकर्ताओं ने युवक के परिजनों से एक करोड़ फिरौती की मांग की है. अपहरण हुए युवक का नाम राजेश मुंडा हैं. बता दें कि लालपुर थाना क्षेत्र स्थित बीआईटी एक्सटेंशन के पास से अज्ञात अपराधियों ने राजेश मुंडा का अपहरण किया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
लालपुर के युवक का अपहरण, एक करोड़ फिरौती की मांग
 
                             
                         
                         
                        
 
                 
                .jpg) 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                
Recent Comments