लातेहार (LATEHAR) : जिले में साइबर अपराधियों ने एक नई ठगी की साजिश रची है. अज्ञात शातिरों ने लातेहार के उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के नाम और तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए एक फर्जी WhatsApp अकाउंट बना लिया है. इस अकाउंट की प्रोफाइल फोटो में डीसी की असली तस्वीर लगाई गई है, जिससे लोग भ्रमित होकर इसे असली अकाउंट मान लें.
सूत्रों के अनुसार, इस फर्जी अकाउंट से कई लोगों को संदेश भेजे गए हैं, जिनमें पैसे की मांग की गई है. प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है.
डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने जिलेवासियों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध संदेश या कॉल पर भरोसा न करें और किसी भी परिस्थिति में पैसे न भेजें. उन्होंने स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन की ओर से इस तरह की कोई आर्थिक मांग नहीं की जाती.
यदि किसी को ऐसा संदेश प्राप्त होता है, तो तत्काल इसकी सूचना जिला प्रशासन या नजदीकी थाने में दें. उन्होंने बताया कि साइबर सेल की मदद से फर्जी अकाउंट बनाने वाले की पहचान की जा रही है. साथ ही नागरिकों को सतर्क रहने और सोशल मीडिया पर किसी अज्ञात लिंक या नंबर से अपनी निजी जानकारी साझा न करने की सलाह दी है.

Recent Comments