रांची(RANCHI): झारखंड में संगठित गिरोह फिर से पाव पसारने लगे है. खास कर अमन गैंग नए तेवर में लौट रहा है.आजाद सिरकार गैंग कई वारदात को अंजाम दे चुका है. अब एक और पोस्ट सामने आया है. जिसमें AK47 और अन्य हाई टेक हथियार के साथ तस्वीर डाली गई है.साथ ही लिखा अब वापस लौट गए है. इस पोस्ट के बाद कारोबारियों में खलबली मची है. क्योंकि कई लोगों को धमकी दी गई है. जिसमें कोयला कारोबारी से लेकर अन्य कारोबार से जुड़े लोग है.

हाल के दिनों में देखे तो अमन गैंग के द्वारा कई वारदात को अंजाम दिया गया है. जिसमें रेलवे साइडिंग से लेकर अन्य कारोबार से जुड़े लोगों को धमकी दी गई है. खास कर रांची के बरियातू के रहने वाले कोयला कारोबारी को धमकी दी गई. और सभी को अंजाम भुगतने की बात कही गई.

इसके बाद अब आजाद सिरकार और राहुल सिंह को टैग करते हुए शार्क शूटर नाम की आईडी से पोस्ट किया गया. जिसमें हाई टेक हथियार के साथ पाँच लोग खड़े दिख रहे है. सभी का चेहरा ढका हुआ है,इसके साथ एक और तस्वीर सामने आई जिसमें एक युवक पिस्टल चमका रहा है. दोनो हाथ में हथियार है. और टेबल पर कई कारतूस रखे हुए है.

इस पोस्ट के बाद सवाल भी उठ रहा है कि आखिर अमन साहू के खात्मे के बाद यह बात कही गई थी की अब संगठित गिरोह सर नहीं उठा सकेगा. लेकिन महज दो से तीन महीने में ही गैंग ने अपना नया मुखिया राहुल सिंह को चुना और फिर आजाद सिरकार के नाम से गैंग शुरू हो गया. इसके बाद एक एक कर कई वारदात को अंजाम दिया गया. भुरकुंडा से लेकर टोरी और पलामू तक गैंग की धमक देखी गई.