पटना (Patna): पटना जंक्शन फ्रेजर रोड स्थित बिहार के सबसे चर्चित मारवाड़ी वासा में आज रविवार की सुबह भीषण आग लग गई. आग लगने के कारण आसपास के बैंक समेत बड़े कार्यालयों में अफ़रातफ़री मच गई. सुबह 8 बजे से ही अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने में जुट गई. लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद अग्निशमन दस्ता द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है.
होटल में 19 लोग थे पहुंचे
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, आज सुबह करीब 7 बजकर 30 मिनट पर मारवाड़ी वासा के बैंक्वेट हॉल में शॉट सर्किट होने के कारण आग लग गई. इस दौरान होटल में करीब 19 लोग सो रहे थे. आग लगने की खबर पर सभी को होटल से बाहर निकाला गया. वहीं, आग लगने के कारण बैंक्वेट हॉल में रखे लाखों का सामान जल कर राख होने की आशंका है. हालांकि, किसी तरह की जान की क्षति होने की खबर नहीं है.
Recent Comments