TNP DESK: रामगढ़ के गोला में संघोय घाटी में एक अनियंत्रिय ट्रक पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरा. घटना करीब दोपहर 12 बजे की बताई जा रही है. आसपास के लोगों के अनुसार ट्रक की गति काफी तेज थी. हादसे में चालक और खलासी की हालत गंभीर बताई जा रही है. काफी देर तक बेहोशी की हालत में गाड़ी में ही दोनों लोग फंसे रहे. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.पुलिस के अनुसार, दोनों की बचने की संभावना कम है. वहीं इस घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मची हुई है.