TNP DESK- पुलिस ने टीएसपीसी के बड़े नक्सली और 15 लाख का इनामी आक्रमण गंझू को उसकी पत्नी नीलम देवी के साथ गिरफ्तार किया है.  उसे आक्रमण गंझू के अलावा रविंद्र गंझू उर्फ नेता जी उर्फ केजरीवाल के नाम से भी जाना जाता है. उसकी गिरफ्तारी तब हुई जब वह कुंभ स्नान कर वापस चतरा जिले के सिमरिया स्थित लावालौंग लौट रहा था. इसी दौरान चतरा और लातेहार जिले की पुलिस ने मनातू रोड से उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को आक्रमण की लंबे समय से तलाश थी. इसके घर को पुलिस कुर्क कर सील कर चुकी है. आक्रमण की पत्नी नीलम देवी 10 साल तक लावालौंग की प्रमुख भी रही है. फिलहाल पुलिस दोनों को किसी गुप्त स्थान पर रखकर पूछताछ कर रही है.