टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बिहार में नीतीश सरकार लोगों को रिझाने के लिए तरह-तरह के कदम उठा रही है. क्योंकि बिहार विधानसभा का चुनाव कुछ महीने बाद यहां होने वाला है. इसलिए लोक लुभावना योजनाओं की घोषणा हो रही है‌. सबसे बड़ा फैसला अभी एक आया है, वह है बिजली उपभोक्ताओं को तत्काल राज्य सरकार तोहफा देने की घोषणा की है‌.

घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को तोहफा

बिहार में घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली मुफ्त में मिलेगी. नीतीश कुमार ने इसकी घोषणा सोशल मीडिया एक्स पर की है. 1 अगस्त से निर्गत होने वाले बिजली बिल यानी जुलाई महीने की बिजली खपत से ही इस योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. बिहार के बिजली उपभोक्ताओं को इससे बड़ी राहत मिलेगी. इस योजना का लाभ बिहार में 1 करोड़ 67 लाख से अधिक परिवारों को मिलने जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी जो सरकार में शामिल है. उसने इस फैसले का स्वागत किया है. मालूम हो कि पड़ोसी राज्य झारखंड में 200 यूनिट बिजली मुक्ति मिल रही है.

जानिए इसके बारे में विस्तार से

बिहार के लोगों को यह जान जाना चाहिए कि बिजली बिल उन्हें किस तरह से भुगतान करना है. अगर किसी घरेलू उपभोक्ता के यहां बिजली खपत 125 यूनिट तक है तो उन्हें एक पैसा भी बिल के रूप में नहीं देना है. इससे अधिक अगर बिजली की खपत होती है तो उन्हें पूरे का भुगतान करना पड़ेगा.यही व्यवस्था झारखंड में लागू है.

नीतीश सरकार ने यह भी फैसला किया है कि आने वाले समय में घरेलू भुगतान से यह सहमति दी जाएगी कि उनके घर की छत पर या फिर आसपास के सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगा दिया जाए और इसका लाभ उन्हें मिले कुटीर ज्योति योजना के तहत अत्यंत निर्धन परिवार को सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने हेतु पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी. बिहार के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को यह बड़ा तोहफा विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए सरकार के द्वारा मिला है.