रांची (RANCHI) : बोकारो जिला अंतर्गत गोमिया थाना के विलियो टोला के जंगली पहाड़ी क्षेत्र में अभियान के दौरान नक्सलियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में 209 कोबरा इकाई के सीआरपीएफ जवान प्राणेश्वर कोच वीरगति को प्राप्त हुए हैं. शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए रांची के धुर्वा सेक्टर टू स्थित सीआरपीएफ कैंप में उनके शरीर को रखा गया था और इस मौके पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी है. साथ ही मौके पर राज्यपाल संतोष कुमार ने अपने शोक संदेश में गहरी संवेदना व्यक्त की है और उन्होंने कहा कि हमारे सुरक्षा बलों के अद्वितीय योगदान को राष्ट्र कभी भुला नहीं सकता साथ ही शहीद जवान के परिजन के साथ सरकार खड़ी है.