जमुई (JAMUI): बिहार के जमुई पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए छह वर्षों से फरार चल रहे इनामी अपराधी नवीन कुमार बनैली को उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से गिरफ्तार कर लिया है . जहां पुलिस के अनुसार, उस पर जमुई और मुंगेर जिलों में कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं.

अपराधी मस्जिद में मुस्लिम वेश में छिपा था

एस पी मदन कुमार आनंद ने बताया कि नवीन बनैली लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. हाल ही में पुलिस को सूचना मिली कि वह देवरिया के एक मस्जिद में मुस्लिम वेश में छिपा हुआ है.इस सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम बना कर देवरिया भेजा गया . जहां अपराधी नवीन कुमार बनैली को गिरफ्तार किया गया,जहां फिलहाल पुलिस अभी उससे पूछ ताछ की जा रही है

.