रांची(RANCHI): बिहार विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन से अलग होने के बाद झामुमो ने अलग चुनाव लड़ने का एलान किया है. साथ ही झारखण्ड में गठबंधन से अलग करने पर समीक्षा करने की बात कही है. झामुमो ने कड़े तेवर में चुनाव में मज़बूत से लड़ने का एलान किया है.
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि पार्टी ने तय किया है कि बिहार में अपनी ताकत के साथ 6 सीट पर उम्मीदवार उतारेगी. झामुमो ने गठबंधन के सभी दल कांग्रेस,राजद,वाम दल से बात कीख़ास कर राजद के साथ उन सीट पर चर्चा की.जहाँ झामुमो के कार्यकर्ता NDA के खिलाफ संघर्ष कर रहे है.
झारखण्ड में गठबंधन में पिछले कार्यकाल के दौरान भी झामुमो के एक मात्र विधायक को पूरा सम्मान दिया. 2024के चुनाव में 6 सीट राजद को दिया और उन्हें जिताने का भी निर्णय लिया. अब चकाई कटोरिया मनिहारी जमुई और पीरपैंती धमगाहा सीट पर उम्मीदवार देंगी.चकाई और मनिहारी ST रिसर्व सीट है.जबकि बाकि अन्य है. इन सीट पर झामुमो ने स्टार प्रचारक की भी घोषणा की है.
जिसमें हेमंत सोरेन,कल्पना सोरेन,स्टीफन मरांडी, हेमलाल मुर्मू, मिथलेश ठाकुर, सुप्रियो भट्टाचार्य, पिंटू श्रीवास्तव, हाफिज़ूल हसन के साथ 20 नेता स्टार प्रचारक है.मज़बूती के साथ चुनाव में दम दिखाएंगे.
बिहार में NDA और INDIA दोनों गठबंधन में विरोधाभास है. ऐसे में झामुमो की कोशिश है कि 6 उम्मीदवार जनादेश लेकर पार्टी को मज़बूत करेंगे. उन्होंने कहा कि पूरे संसाधन जन बल और ताकत के साथ चुनाव लड़ेंगे.
अब झारखण्ड में भी गठबंधन पर समीक्षा करेंगे. हर बार धोखा मिलता है.लेकिन अब गुरूजी के बताये रस्ते पर चल कर संघर्ष करेंगे. लड़ाई लड़ना शिबू सोरेन ने शिखाया है. बिहार में भी आदिवासी दलित अपना आदर्श गुरूजी को मानता है. ऐसे में हेमंत सोरेन को अपना अभिभावक हेमंत सोरेन को मानता है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन
 
                             
                         
                         
                        
 
                 
                 
                .jpg) 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                
Recent Comments