रांची (RANCHI) : दिल्ली में लीडर ऑफ ऑपोजिशन राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष सहित कई नेताओं से मुलाकात के बाद झारखंड सरकार की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की झारखंड लौट चुकी हैं. बैठक के संबंध में उन्होंने बताया कि जब हम लोगों की सरकार बनी थी उस वक्त भी दिल्ली में बैठक बुलाई गई थी और झारखंड के बारे में हम लोगों से पूछा गया था. उस वक्त झारखंड को लेकर हमारा क्या विजन है और किस तरीके से काम करना है, इस विषय पर चर्चा हुई थी. ऐसे में अब जब सरकार बने एक वक्त गुज़र चुका है तो कामकाज के रिव्यू सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर दोबारा यह बैठक बुलाई गई थी और रिपोर्ट लिया गया है.
शिल्पी नेहा तिर्की ने आगे बताया कि विभाग में क्या कार्य हो रहे हैं और गठबंधन में किस तरीके से कार्य करना है. इन सब विषयों पर आला कमान से चर्चा की गई है और देशभर में कांग्रेस के एजेंडे पर झारखंड में कैसे काम होगा, इसे लेकर भी निर्देश दिए गए हैं.
वहीं विधायकों की नाराजगी के सवाल पर मंत्री शिल्पी ने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद 6 महीने का वक्त गुजर चुका है और कार्य अभी शुरू हुए हैं. ऐसे में विधायकों के मन में जो कंफ्यूजन थे उन्हें दिल्ली जाकर दूर किया गया है. उन्होंने आगे कहा की विधायक भी समझ गए हैं कि कार्यकाल शुरू हुआ है और काम दिखने में वक्त लगेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि विधायकों और जनता के सभी जायज डिमांड निश्चित रूप से पूरे किये जाएंगे.
Recent Comments