मोतिहारी(MOTIHARI):मोतिहारी पुलिस ने अंतरजिला बच्चा चोर सरगना का किया खुला किया है.जहां जिले के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र से बीते 15 अप्रैल को एक मासूम बच्चा चोरी हुआ था, जिस मामले में पकड़ीदयाल थाना में कांड दर्ज किया गया था.जिस मामले में मोतिहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने एसडीपीओ मोहिबुल्लाह अंसारी के नेतृत्व में पकड़ीदयाल थानाध्यक्ष समेत एक टीम का गठन किया गया और मामले का उद्द्भेदन का निर्देश दिया गया.
इस तरह पुलिस ने किया मामले का खुलासा
वहीं पकड़ीदयाल थानाध्यक्ष थाना क्षेत्र के कई सीसीटीवी खंगाली गये.इसके बाद पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र अंतर्गत शेखपूर्वा बाजार के करीब अंतिम बार बच्चे चोर को देखा गया, जो चोरी की बच्चा के साथ था.बच्चा चोर का गिरोह कबाड़ चुनाई रोड के किनारे करते थे.जो शेखपुरवा बाजार के करीब बच्चा चोर डेरा तिरपाल लगाकर डाले थे. पुलिस कार्रवाई के पहले गायब हो गया लेकिन उनके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने लाई.
पढ़ें बच्चे के साथ क्या करने की थी तैयारी
पूछताछ के निशानदेही पर सीतामढ़ी जिले के बेलसन थाना क्षेत्र में बच्चे शकुशल बरामद किया गया.वहीं बच्चा चोर गिरोह में महिला पुरुष कुल सात गिरफ्तारी किया गया है.परिजन सकुशल मिलने पर मोतिहारी पुलिस को धन्यवाद बोला.बताया जा रहा है कि बच्चे को 50 हजार में बेचने की तैयारी थी.जिससे पहले ही पुलिस ने मामले की पोल खोल दी.
Recent Comments