गुमला(GUMLA): प्रकृति पर्व सरहुल के अवसर पर लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के सांसद सुखदेव भगत गुमला पहुंचे. उन्होंने उरांव सरना क्लब में बैगा और पाहन की अगुवाई में विधिवत प्रकृति की पूजा अर्चना की. साथ ही सभी को सरहुल पर्व की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि हमें प्रकृति की रक्षा का संकल्प लेना चाहिए.
साथ ही सांसद ने कहा कि उन्होंने लोकसभा सत्र के दौरान प्रकृति पर्व सरहुल को राष्ट्रीय त्योहार घोषित करते हुए अवकाश की मांग की है. निश्चित रूप से आदिवासियों की अस्मिता को देखते हुए केंद्र सरकार को इस दिशा में निर्णय लेने की जरूरत है. वहीं, आज गुमला में भी भव्य रूप से सरहुल को लेकर शोभायात्रा निकाली जाएगी.
रिपोर्ट: सुशील कुमार सिंह
Recent Comments