रांची(RANCHI): झारखंड में गैंगस्टर तेवर में दिख रहे है. अमन साहू का गैंग नए और अलग अंदाज में अपनी धमक दिखा रहा है. आजाद सिरकार गैंग लगातार वारदात को अंजाम दे कर खुली चुनौती पुलिस को दे रहा है.साथ ही धमकी और चेतावनी कारोबारियों को दी जा रही है.अब एक और पोस्ट सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें कुजू रेलवे साइडिंग की जिम्मेवारी के साथ राहुल दुबे गैंग को धमकी दी गई है.

आजाद सिरकार के नाम से सोशल मीडिया में विज्ञप्ति जारी की गई है. जिसमें लिखा गया है.              

“Press_Release, ~ 13, #16_july_2025~~Monday,

~#जय_श्री_राम,.. जय_महाकाल,... जोहार_झारखंड.... 

- झारखंड के Ramgarh जिले के KUJU Railway Siding में जो अभी कुछ देर पहले रात्री को जो गोलीबारी एवं फायरिंग हुआ है, **ये मेरे #AZAAD_SIRKAAR, #AMAN_SAHU_GANG, के द्वारा कराया गया है !.

- आज़ के इस गोलीबारी एवं फायरिंग में जो कुछ भी हुआ है उसका जिम्मेवार सिर्फ़ और सिर्फ़ ~ Papu Saw उर्फ़ Dev Sharan है... आज का ये घटना सिर्फ़ तुम्हरा कान का पर्दा खोलने के लिए था रे क्यूँकी तुमको रे *X*X**, अब बहुत बड़का गां** का अंधा बनने का शौक छड़ा है नया - नया, जिसके दम पर उड़ रहे हो और फुरफरा रहे हो ने वो काम नहीं आयेगे तुमको बचाने...

- और हाँ ऐसे भी पिछले बार boss #Aman_Sahu ji का पैरवी के चलते भी ज़िन्दा छोड़ दिए थे पर इस मर्तबा boss भी नहीं है, पर हाँ जरूरत पड़ेगा तो तुमको और तेरे Family वाले लोगों को boss #Aman_Sahu ji के पास भेजने का उत्तम प्रबंध कर देंगे जल्दी ही...

- पहले Tori Railway Siding,

- उसके बाद BHURKUNDA BhadaniNagar Railway Siding,

- उसके बाद Palamu में GOKUL Company

- और आज रात्री अभी KUJU Railway Siding पर गोलीबारी एवं फायरिंग...

अब आते हैं #Rahul_Dubey, पर जो Ramgarh जिला से तो क्या Jharkhand प्रदेस का पुस्तैनी भी नहीं है, ऑर आया बड़ा गुन्डा बनने, गाली का गुन्डा हो गली का गुन्डा रहो...

आज अभी जो रात्री में KUJU Siding पर गोलीबारी एवं फायरिंग का घटना जो हुआ है उसका Fake दोगला बाजी करके फिर से पुनः Fake जिम्मेवारी मत ले लेना रे...

क्यूँकी तुम रे  #Rahul_Dubey और तेरा लोग घटना करने के बाद पर्चा भी छोड़ता है, सला, दोXला, हXमी,  BHURKUNDA BhadaniNagar में तो पर्चा नहीं फेंकवाया था रे इसीलिए बोले थे रे हम की Police प्रशासन Fake तेरा नाम में घटना का उद्भेदन करा था, यही पर्याप्त है तेरा दोगXपन सोंच को उजागर करने के लिए रे सला, दोXला, हXमी,  #Rahul_Dubey 😂 😂 😂 “