पलामू (PALAMU) : थाना क्षेत्र के 15 चौकीदारों में से केवल 7 चौकीदारों को ही सरकार के निर्देशानुसार अग्रिम वेतन का भुगतान किया गया है, जबकि एक महिला चौकीदार समेत 8 चौकीदारों को अब तक वेतन नहीं मिला है. जिन चौकीदारों को भुगतान नहीं किया गया है, उनमें उपेंद्र राम, कुंडल राम, राजेश्वर राम, पुष्पा कुमारी, सुरेश राम, बालेश्वर राम और रामचंद्र प्रसाद शामिल हैं.

चौकीदार पुष्पा कुमारी और उपेंद्र राम ने आरोप लगाया कि जिन चौकीदारों ने अंचल नाजिर को “चढ़ावा” दिया, उन्हें वेतन मिल गया, जबकि जिन्होंने ऐसा करने से इनकार किया, उनका अग्रिम वेतन रोक दिया गया. उन्होंने कहा कि अंचल नाजिर और अंचल पदाधिकारी हैदरनगर के मनमाने रवैये से उन्हें छठ महापर्व मनाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.

चौकीदारों ने चेतावनी दी है कि छठ पर्व के बाद वे पलामू के उपायुक्त से मिलकर अंचल नाजिर और अंचल पदाधिकारी के भ्रष्ट आचरण का खुलासा करेंगे. इस मामले में अंचल नाजिर से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.