TNP DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 75 वर्ष के हो गए हैं और देशभर में उनका जन्मदिन उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी समेत कई नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.
इस खास मौके पर भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार ने सेवा पखवाड़ा की शुरुआत की है, जो 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा. इसके तहत देशभर में रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, ‘नमो युवा रन’ और अन्य सामाजिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं.
बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक मोदी का जन्मदिन सेवा कार्यों के जरिए मना रहे हैं, जबकि सोशल मीडिया पर भी प्रधानमंत्री को शुभकामनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा है. देशभर में जगह-जगह उत्सव जैसा माहौल दिखाई दे रहा है.
Recent Comments