जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर मानगो स्वर्णरेखा ब्रिज पर अचानक एक बाइक में आग लग गईं, जहां देखते-देखते बाइक पूरी तरह जल कर खाक हो गईं. जैसे ही बाइक में आग लगी, लोगों में अफरा-तफरी मच गईं, जिसके बाद लोगों ने अग्निशमन विभाग को आग लगने की जानकारी दी. मगर जब तक अग्निशमन विभाग की गाडी पहुँचती, उससे पहले बाइक पूरी तरह जल कर खाक हो गईं. मिली जानकारी के मुताबिक बाइक जैसे ही ब्रिज के उपर पहुंची अचानक बाइक मे आग लग गईं. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि शार्ट सर्किट से बाइक में आग लग गईं, जिससे बाइक पूरी तरह जल कर राख़ हो गईं. वहीं बाइक के जल जाने से बाइक मालिक को लाखों का नुकसान हुआ है. बाइक चालक ने बताया कि वह साकची, घर के काम से जा रहा था. इसी दौरान ब्रिज पर बाइक से धुआं निकलने लगा. इतने में युवक पानी लाने गया तब तक बाइक पूरी तरह जलने लगी थी. इसके बाद काफी मशक्कत करने पर भी बाइक बचाई नहीं जा सकी और बाइक पूरी तरह जल कर ख़ाक हो गईं.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा
Recent Comments