जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के उर्मिला अपार्टमेंट में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई, जहां पुलिस ने सेक्स रैकेट के संचालित होने की सूचना पर देर रात यह छापेमारी की है, जहां अपार्टमेंट के तीसरी तले के एक फ्लैट से एक युवक को एक लड़की के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया है. वहीं पुलिस ने कुछ आपत्तिजनक सामान भी यहां से बरामद किया है, कदमा पुलिस दोनों को थाना लाकर पूछताछ कर रही है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस को स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि इस फ्लैट में हर दिन अलग-अलग लड़के लड़कियों का आना-जाना हो रहा है, यहां कोई गलत काम हो रहा है, जिसकी सूचना पर कदमा पुलिस ने छापामारी की, इधर पुलिस फ्लैट के मालिक का भी पता लगाने में जुट गई है. आखिर कौन है जो यह काम किया करता था.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
Recent Comments