देवघर (DEOGHAR) : झारखंड लॉन बॉल संघ के महासचिव मधुकांत पाठक की अध्यक्षता में जूम एप के माध्यम से बैठक हुई. जिसमें झारखंड के सभी जिलों के अध्यक्ष/सचिव, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल हुए. इस बैठक में लॉन बॉल से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई. सभी जिलों से कम से कम 5 महिला और 5 पुरुष खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि कोच और पदाधिकारियों के लिए सेमिनार का भी आयोजन किया जाएगा. इस दौरान झारखंड लॉन बॉल संघ के महासचिव मधुकांत पाठक ने देवघर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े को उपाध्यक्ष पद का प्रस्ताव दिया, जिसे सभी ने सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया और सुनील खवाड़े को झारखंड लॉन बॉल संघ का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया.
झारखंड लॉन बॉल संघ के महासचिव मधुकांत पाठक ने झारखंड बॉल्स प्रीमियर लीग के आयोजन पर भी विचार किया. जिसमें 6 टीमों के खेलने की संभावना है. जिसमें असम, बंगाल, देवघर, रांची, बोकारो और एक अन्य टीम के भाग लेने की संभावना है. यह प्रतियोगिता जून के अंतिम सप्ताह में होने वाली है. वहीं सुनील खवारे ने उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दिए जाने पर महासचिव मधुकांत पाठक एवं सभी जिला अध्यक्षों एवं सचिवों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि खेल जहां भी होता है सुनील खवारे वहां खड़े हैं और उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है उसे वे इस तरह से निभाएंगे कि झारखंड का नाम लॉन बॉल में विश्व पटल पर स्थापित होगा. उपाध्यक्ष बनने के बाद देवघर जिला लॉन बॉल संघ के अध्यक्ष आशीष झा, सचिव कृष्ण कुमार वर्णवाल, उपाध्यक्ष नवीन शर्मा ने डॉ सुनील खवारे को फूलों का गुलदस्ता देकर बधाई दी. खिलाड़ी सूरज, शुभम, अनिष, सोनी, छोटी, मयूरी गुप्ता सहित देवघर जिला लॉन बॉल संघ के पदाधिकारियों ने भी उन्हें उपाध्यक्ष बनने पर बधाई दी.
रिपोर्ट-ऋतुराज
Recent Comments