पलामू(PALAMU): केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध देश भर में हो रहा है. अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं ने कई जगहों पर उग्र प्रदर्शन किया है. उग्र प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. प्रदर्शन को देखते हुए मगध फाउंडेशन ने ऑनलाइन बैठक कर मौजूदा स्तिथि पर चर्चा की है.
होमवर्क के बिना आई योजना
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सह संस्थापक मगध फाउंडेशन केएन त्रिपाठी ने कहा कि सरकार बिना सोचे-समझे अग्निपथ योजना लेकर आई है. यही कारण है कि पूरा मगध क्षेत्र जल रहा है. उन्होंने कहा कि बिना होमवर्क किए योजना लाने का नतीजा है कि युवा सड़क पर है.
यह भी पढ़े :
योजना में सुधार के लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को लिखेंगे पत्र
केएन त्रिपाठी स्वयं भूतपूर्व सैनिक रह चुके हैं. उन्होंने कहा कि सेना में सेवानिवृत्ति 15 साल से पहले नहीं होती है. सैनिकों में नौकरी से ज्यादा देशभक्ति की भावना रहती है और वे देश के लिए मर मिटने को तैयार रहते हैं. केंद्र सरकार को ऐसी कोई भी योजना उनपर जबरदस्ती नहीं थोपना चाहिये. इस योजना को लागू करने के पहले सरकार को संपूर्ण देश और विपक्ष को विश्वास में लेना चाहिये और इस योजना में आवश्यक सुधार करना चाहिये. त्रिपाठी ने कहा कि वे अतिशीघ्र अग्निपथ योजना में आवश्यक सुधार के लिए प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को पत्र लिखेंगे.
यह भी पढ़े:
कार्यकारिणी बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से उनकी इस घोषणा का समर्थन एवं स्वागत किया है. बैठक में मुख्य रूप से सीएस दुबे, केडी सिंह, राजेश रंजन, रिफातुल्लाह खान, डॉ. अजय ओझा, डॉ. साकेत शुक्ला, पाण्डेय प्रदीप शर्मा, बबन पासवान, सुशील चौबे आदि उपस्थित थे.
Recent Comments