टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) गुरुवार को शादी के बंधन में बंध गए हैं. आपको बता दें कि भगवंत मान की यह दूसरी शादी है. मान ने साल 2015 में अपनी पहली पत्नी से तलाक लिया था. वहीं, दूसरी पत्नी गुरप्रीत कौर (उम्र 32 साल) हरियाणा की रहने वाली हैं.

कौन है मान की पत्नी गुरप्रीत

हरियाणा की रहने वाली भगवंत मान की दूसरी पत्नी गुरप्रीत कौर फिलहाल पंजाब के राजपुरा में रहती हैं. गुरप्रीत ने महर्षि मार्कंडेश्वर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज से MBBS की पढ़ाई की है. गुरप्रीत की कुल तीन बहन हैं और वो सबसे छोटी हैं. उनके पिता खेती का काम करते हैं.

ये भी देखें:

इंग्लैंड में धोनी ने मनाया अपना 41वां जन्मदिन, साक्षी ने शेयर किया ‘Video’

शादी में खाने का मेन्यू

शादी समारोह में कड़ाही पनीर, मशरूम प्याज, खुबानी स्टफ कोफ्ता, कलोंजी वाले आलू, वेजिटेबल जलफ्रेजी, चना मसाला, तंदूरी कुल्चे, दाल मखनी और मीठे में मूंग दाल का हलवा, शाही टुकड़ा, अंगूरी रसमलाई, माह दी जलेबी, ड्राई फ्रूट राबड़ी, हॉट गुलाब जामुन आदि रहेंगे.

Kejriwal ने निभाई पिता की रस्म

भगवंत मान की शादी के दौरान एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला. केजरीवाल ने मान के पिता की रस्में निभाई. जो अपने आप में काफी अद्भुत नजारा रहा.