चाईबासा(CHAIBASA): साल 2024 में लोकसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुट चुकी हैं. इसी कड़ी में बीजेपी ने भी अपनी बैठकें तेज कर दी है. पार्टी ने सिंहभूम लोकसभा पर कैसे जीत हासिल किया जाए, इस पर चर्चा के लिए पार्टी कार्यलय में बैठक की. इसकी अध्यक्षता प्रदेश प्रवक्ता सह संयोजक सरोज सिंह ने की.
इन मुद्दों पर हुई चर्चा
बैठक में लोकसभा सीट पर कैसे जीत हासिल की जाए, इसके साथ-साथ जिलाध्यक्ष पर भी चर्चा हुई. आपको बता दें कि लंबे समय से यहां जिलाध्यक्ष का पद खाली है. सरोज सिंह ने बताया कि क्लस्टर इंचार्ज भारत सरकार के रेल, कोयला और खदान राज्य मंत्री दानवे रायसाहब और जनजातीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह को बनाया गया है. साथ ही प्रदेश नेतृत्व ने प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उदय सिंहदेव को सिंहभूम लोकसभा प्रभारी और संजय पांडे को संयोजक बनाया है. दोनों मंत्री हर महीने तीन दिन जिले में प्रवास कर 2024 की लोकसभा में सिंहभूम सीट की जीत सुनिश्चित करने का संगठनात्मिक कार्य करेंगे.
ये भी पढ़े- दुमका: एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को मिली बड़ी कामयाबी, 8 बंधक लाए गए वापस
बैठक में ये थे शामिल
इस बैठक में आदित्यपुर के महापौर विनोद श्रीवास्तव, खरसावां-सरायकेला जिलाध्यक्ष विजय महतो, पूर्व विधायकों में जवाहर लाल बानरा, गुरुचरण नायक, बड़कुंवर गागराई, पुतकर हेम्ब्रम समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.
रिपोर्ट: संतोष वर्मा, चाईबासा
Recent Comments