रांची(RANCHI): कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अल्का लाम्बा झारखंड दौरे पर है.इस दौरान उन्होंने कांग्रेस भवन में प्रेस वार्ता कर देश में बढ़ रही सम्प्रदायिक घटना पर केंद्र सरकार को घेरा है. अल्का लांबा ने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के नेताओं का आतंकवादियों से रिश्ता है.उन्होंने सवाल उठता या कि ये रिश्ता क्या कहलाता है.उन्होंने कहा कि देश में और सरहद में जो आतंकी से चुनौती  मिल रही है.उसमें भाजपा मिली हुई है.भाजपा फर्जी राष्ट्रवाद की आड़ में देश को सम्प्रदाय और आतंक के आग में झोंक रही है

उदयपुर घटना को अंजाम देने वाला आतंकवादी का पूर्व गृह मंत्री से रिश्ता

उन्होंने कहा कि राजस्थान के उदयपुर में जो घटना हुई वह आतंकी घटना है.आतंकी का नाम है मोहम्मद रियाज़ अंसारी. नूपुर शर्मा के बयान पर कन्हैया ने समर्थन किया था.उसपर रियाज़ ने उसकी हत्या कर दी. आतंकी रियाज़ का रिश्ता पूर्व भाजपा सरकार में गृह मंत्री रहे गुलाब चंद कटारिया के साथ थे. रियाज़ का रिश्ता कटारिया के साथ अच्छा था.और वह कटारिया के दामाद के फैक्ट्री में काम भी करता है.

उन्होंने एक तस्वीर भी दिखाया जिसमें आतंकी रियाज़ भाजपा की सदस्यता लेते हुए है. वहीं दूसरी तस्वीर में भाजपा के पूर्व गृह मंत्री कटारिया के साथ थी.उन्होंने कहा कि भाजपा नेता एक तरफ बयान देते है.  फिर एक मामूली कार्यकर्ता उनका बयान का समर्थन करते है.फिर उन्ही के पार्टी के नेता उसकी हत्या कर दिया करते है.  

कन्हैया के दोषी को फास्ट ट्रैक कोर्ट से दी जाए सजा

उन्होंने कहा राजस्थान में गहलोत सरकार ने घटना के चार घन्टे बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.वहीं अशोक गहलोत कन्हैया के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात किया और कन्हैया के दोनों बेटे को सरकारी नौकरी देने की घोषणा किया. उन्होंने कहा कि कन्हैया लाल के दोषी को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट से एक महीने में फांसी दी जाएगी.उन्होंने कहा कि गृह मंत्री ने उदयपुर घटना की जांच के लिए NIA को भेजा है. राजस्थान सरकार ने इसका स्वागत किया.लेकिन बाद में पता चला कि हत्यारों से भाजपा के नेताओं के अच्छे संबंध थे उससे बचाने के लिए NIA जांच किया जा रहा है.

जम्मू में पकड़े गए आतंकवादी पर भाजपा से सवाल किया

जम्मू में अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले की इनपुट मिलने के बाद सेना ने ऑपरेशन चलाया जिसमें आतंकी पकड़े गए.उसमे तालिब हुसैन को हथियार के साथ पकड़ा गया. आतंकी से पूछताछ के दौरान पता चला कि वह लश्कर ए तैयबा का आतंकी है.और उसका भी सम्बंध भाजपा से है. जम्मू कश्मीर भाजपा का सदस्य निकला.उन्होंने आतंकी की तस्वीर दिखाया जिसमें आतंकी भाजपा नेता के साथ दिखा. और दूसरी तस्वीर में गृह मंत्री अमित शाह के साथ एक बैठक में लश्कर ए तैयबा के आतंकी की फ़ोटो दिखाई. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि आतंकी देश की सुरक्षा की जानकारी लश्कर ए तैयबा को भेज रहा होगा.उन्होंने कहा कि जिन्होंने देश मे आग लगाने का काम करने वालों को अबतक गिरफ्तार नहीं किया गया.

उन्होंने कहा कि अमरावती में निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने उमेश कोल्हे की हत्या को सम्प्रदाय रूप दे दिया.उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार से मांग करती हूं कि उसके हत्यारे को फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट से उसे फांसी की सज़ा मिले .उन्होंने कहा कि हत्यारा नवनीत राणा का करीबी है.वहीं वर्ष 2020 में जम्मू में आतंकवादियों को हथियार पहुंचाने वाले एक आतंकी को गिरफ्तार किया था.उन्होंने आरोप लगाया की वह भी भाजपा का सरपंच निकला. गिरफ्तार आतंकी का रिश्ता  हिजबुल मुजाहिद्दीन से था.

NIA ने पुलवामा जांच किया बंद

उन्होंने कहा कि भाजपा नेता तारिक अहमद मीर और एक dsp ने मिल कर पुलवामा की घटना को अंजाम दिया था.इसका खुलासा खुलासा NIA ने खुद किया.उन्होंने कहा कि इस जांच को बंद कर दिया गया और दोनों को रिहा कर दिया गया. उन्होंने कहा कि भारत में पत्रकारों पर दबाव बनाया जा रहा है.लेकिन कुछ पत्रकार सच्चाई दिखा रहे है.उन्होंने कहा कि भाजपा राहुल गांधी को डरा रही है.पार्टी इस मामले में ख़बर को दबा दिया गया.लेकिन कांग्रेस रुकने वाली नहीं है.अभी 22 राज्यों में राष्ट्रीय प्रवक्ता इस मामले को लेकर पहुंचे है.जरूरत पड़ी तो आंदोलन भी करेंगे.