जमशेदपुर(JAMSEHDPUR): जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बागुनहातू डी ब्लॉक क्रॉस रोड नंबर 8 के निवासी चाईबासा डीएफओ के सेवानिवृत सहायक सुधीर चंद्र दास के घर चोरी हुई. इस चोरी की घटना का खुलासा पुलिस ने किया है, पुलिस सोने का समान खरीदने वाला सोनार समेत 5 आरोपी को गिरफ्तार किया है. बता दें कि पुलिस ने आरोपी के पास से 2 जोड़ा सोने की कान की बाली, 3 सोने की नोजपिन, 2 जोड़ा चांदी का पायल, और रॉड और स्क्रू ड्राइवर के अलावा 4 मोबाइल भी बरामद किया है. बता दें कि ये सभी आरोपी बागुनहातू डी ब्लॉक रोड नंबर 6 निवासी राजू कालिंदी, बंगाली कॉलोनी निवासी शिबू दास, जुरेन बानरा, रोड नंबर 2 निवासी कृष्णा कालिंदी और कदमा शास्त्रीनगर निवासी संदीप प्रसाद शामिल है.
कर्ज उतारने के लिए की थी चोरी
फिलहाल थाना प्रभारी रंजीत ने बताया कि राजू ने 40 हजार का कर्ज ले रखा था. एक रात सभी पास ही मैदान में बैठकर नशा कर रहे थे. इसी बीच राजू ने चोरी का प्लान बनाया और यह बताया कि उसके पड़ोस का घर खाली है. सभी ने 21 जून की रात को चोरी का प्लान बनाया. इस घटना को अंजाम देने के लिए शिबू और कृष्णा घर के अंदर घुसे थे. जबकि राजू और संदीप रेकी कर रहे थे.
राजू पूर्व में भी जा चुका है चांडिल जेल
बता दें कि यह जानकारी मिली हैं कि सिटी एसपी के विजय शंकर ने बताया कि राजू, शिबू, जूरेन और कृष्णा घर में पुट्टी का काम करते थे. इसलिए उसे यह जानकारी होती थी. कौन सा घर खाली है.यह घटना को अंजाम देने के कुछ दिनों पहले से ही सभी ने घर की रेकी भी की थी. राजू कालिंदी ने चोरी का प्लान बनाया और इस घटना को अंजाम दिया. बता दें कि चोरी के सामान को सभी ने संदीप के पास बेच दिया था. संदीप ज्वेलर्स की दुकान चलाता है. उन्होंने बताया कि राजू पूर्व में भी चांडिल थाना से जेल जा चुका है.
रिपोर्ट- रंजीत ओझा, जमशेदपुर
Recent Comments