टीएनपी डेस्क(TNP DESK): जब से सरकार ने अग्निपथ स्कीम की घोषणा की हैं, देश भर में इसका ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन चल रहा हैं. युवा हो या विपक्षी राजनीतिक दल के नेता, सभी इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस सोमवार को देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है.
दुर्भाग्य की बात
गुमला जिला के गांधी पार्क में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अग्निबीर योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. गुमला से रिपोर्टर सुशील कुमार सिंह से मिली जानकारी के अनुसार विरोध प्रदर्शन में जिला कांग्रेस समिति के सदस्यों के साथ ही प्रदेश स्तर के नेता आलोक दुबे और कांग्रेस महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष निशा भगत सहित कई लोग ने भाग लिया. इस कार्यक्रम में आये आलोक दुबे ने कहा कि निश्चित रूप से यह योजना लोगों के मान सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला मामला है. आगे उन्होंने कहा कि इसको लेकर अब तक केंद्र सरकार द्वारा तमामं विरोध के बाद भी इसकी वापसी का पहल नहीं होने दुर्भाग्य की बात है. उन्होंने अग्निबीर योजना के विरोध के दौरान बीजेपी पर भी कई तरह का आरोप लगाया. वही कांग्रेस महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष निशा भगत ने कहा कि युवाओ के कैरियर से मजाक कर रही है भारत सरकार.
युवाओं के हित में नहीं है यह योजना
वहीं लोहरदगा में भी केन्द्र सरकार की नई रोजगार नीति अग्निपथ योजना के विरोध में लोहरदगा जिला मुख्यालय में कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन किया. लोहरदगा से रिपोर्टर गौतम लेनिन से मिली जानकारी के अनुसार इस प्रदर्शन में मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव भी शामिल हुए, मंत्री ने इस दौरान कहा की केन्द्र सरकार की नई रोजगार नीति देश के युवाओं के हित में नहीं है. इन्होंने कहा की केन्द्र सरकार को इस दिशा में कदम उठाना चाहिए, ताकि देश के युवाओं का भविष्य संवर सके, मंत्री ने कहा की रोजगार की दिशा में केन्द्र सरकार को कार्य करना चाहिए,न कि देश की स्थिति और खराब करने की दिशा में क़दम उठाना चाहिए.
युवाओं को बनाया जा रहा बेवकूफ
बेरमो में भी अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी ने प्रखंड मुख्यालय पर अग्निपथ योजना का सत्याग्रह कर विरोध किया गया. बोकारो से रिपोर्टर प्रकाश कुमार से मिली जानकारी के अनुसार प्रदर्शन में वक्ताओं ने कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं के साथ छल है. एक सोची-समझी राजनीति के तहत केंद्र की मोदी सरकार इस योजना को लाई है. केंद्र सरकार को इस योजना को वापस लेना होगा, जिससे युवाओं का भविष्य और देश का भविष्य सुरक्षित रहे इस योजना के लागू होने से युवाओं को कुछ हाथ लगने वाला नहीं है. सिर्फ युवाओं को बेवकूफ बनाने का काम किया. जा रहा है जिसे युवा भली-भांति समझ रहे हैं पूरे देश में अग्निपथ योजना का जोरदार तरीके से विरोध हो रहा है, उसी कड़ी में आज कांग्रेस पार्टी की ओर से पूरे झारखंड में प्रखंड मुख्यालय पर सत्याग्रह आंदोलन किया जा रहा है. बेरमो मुख्यालय पर धरना को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गिरजा शंकर पांडे वीरेंद्र सिंह महेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुबोध सिंह पवार, उत्तम सिंह, परवेज अख्तर, प्रमोद सिंह, आबिद हुसैन, गणेश निषाद, रेहाना खातून शामिल थे धरना में सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे.
युवाओं को टारगेट कर रही है सरकार
धनबाद में भी अग्निपथ योजना को लेकर घमासान जारी है. विपक्षी पार्टियां लगातार इस मसले पर सरकार को घेर रही है. धनबाद से रिपोर्टर शाम्भवी से मिली जानकारी के अनुसार धनबाद में अग्निपथ के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने सत्याग्रह कार्यक्रम रणधीर वर्मा चौक पर किया गया. इसमें पूर्व मंत्री मन्नान मलिक, जिला अध्यक्ष ब्रजेन्द्र सिंह, वैभव सिन्हा, योगेंद्र सिंह योगी सहित कार्यकर्ता शामिल हुए. मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीति बनाकर युवाओं को टारगेट कर रही है. 17 साल से घटाकर 4 साल की सेना में नौकरी दे रही है.
अगले विधानसभा चुनाव में होगी भारतीय जनता पार्टी की हार
जमशेदपुर से रिपोर्टर रंजीत ओझा से मिली जानकारी के अनुसार जमशेदपुर में उपायुक्त कार्यालय के सामने कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार के अग्नीपथ योजना का विरोध करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया. वैसे इस मौके पर झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी मौजूद रहे. उधर केंद्र सरकार के खिलाफ लोगों ने जमकर नारेबाजी की और अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की. उधर मंत्री बन्ना गुप्ता ने उपचुनाव में कांग्रेस की हुई जीत पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की जनता ने महागठबंधन को अपना बहुमत दिया है. जनता के न्यायालय में महागठबंधन की जीत हुई है. वैसे भारतीय जनता पार्टी की हार अगले विधानसभा चुनाव में भी होगी. साथ ही अग्निपथ योजना पर भी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा युवा अपनी जान पर खेलकर देश की रक्षा करना चाहते हैं. लेकिन इस केंद्र सरकार ने पूर्व सैनिक कहलाने का अधिकार भी छीन लिया है. ऐसे में युवाओं के भावना के साथ खिलवाड़ केंद्र सरकार कर रही है ।इसे अविलंब वापस लेना चाहिए.
योजना को वापस लेने की मांग
चाईबासा में भी अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. चाईबासा से रिपोर्टर संतोश वर्मा से मिली जानकारी के अनुसार चाईबासा में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार सोमवार को सिंहभूम की सांसद सह झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा के नेतृत्व में प०सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा विधानसभा क्षेत्र में गांधी मैदान स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के आदमकद प्रतिमा के नीचे हाथों में तख्ती लेकर काफी संख्या में कांग्रेसी सत्याग्रह पर बैठे और अग्निपथ योजना को वापस लेने का मांग किया. सांसद गीता कोड़ा ने केंद्र की भाजपा सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए सत्याग्रह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की केंद्र सरकार सेना की अधिकारियों से जबरदस्ती अग्निपथ के फायदे बुलवा रही है. अगर इस योजना से युवाओं और सेना को कोई फायदा होता तो रिटायर्ड सेना के अधिकारी अग्निपथ योजना का विरोध क्यों करते.
Recent Comments