रांची(RANCHI): अग्निपथ योजना जब से आई है.देश भर में इसका विरोध जारी है.अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं ने जमकर उत्पात मचाया है.वहीं इस योजना को लेकर विपक्ष भी केंद्र सरकार को घेरने में लगी हुई है.सोमवार को राज्य भर में कांग्रेस ने सत्याग्रह प्रदर्शन किया है.रांची में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय के नेतृत्व कांग्रेसी नेताओं ने समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया है.
इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने कहा कि देश के युवाओं के साथ केंद्र सरकार छलावा कर रही है.उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा को भाजपा सरकार ने निजी हाथों में देने का काम कर रही है.जो देश के लिए घातक है.उन्होंने कहा कि देश का युवा 24 की उम्र में रिटायर होने के बाद वह आतंकवाद की ओर रुख कर सकता है.जो देश और सुरक्षा के लिए सही नहीं है.
प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार लोकतंत्र की हत्या कर अपने मन का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना इतनी बेहतर है तो फिर भाजपा सांसद घरों में क्यों दुबके हुए है. उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा को देश के युवा समझ गए है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सरकार के गलत योजनाओं का विरोध करती रहेगी.
Recent Comments