रांची (RANCHI): पश्चिम बंगाल में बड़ी मात्रा में कैश के साथ दो विधायकों के साथ पकड़े गए कांग्रेस एमएलए इरफान अंसारी के पिता फुरक़ान अंसारी लगातार अपने बयान बदल रहे हैं. पहले कहा कि साड़ी खरीदने तीनों कांग्रेसी विधायक गए थे. आज उनका बयान आया कि वे बच्चे को स्कूल में दाखिला दिलाने के लिए गए थे. इसलिए उनके पास नकद रुपए थे. इसससे बढ़कर उनका ताजा यह बयान अधिक चचा में है और सवाल खड़े करता है. उन्होंने कहा कि भाजपा से हेमंत सोरेन सरकार को कोई खतरा नहीं है बल्कि संकट काग्रेस के समक्ष है, यह पार्टी आपसी गुटबंदी का शिकार है. कांग्रेस अंतर्कलह में पार्टी फंस गई है.
इसे भी पढ़ें:
नदियों के प्रदूषण मुक्त होने के सरकारी जवाब से असंतुष्ट सरयू राय बोले- सदन को न करें गुमराह
बता दें कि आज सुबह फुरकान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और उसमें एक तस्वीर जारी की, जिसमें असम के सीएम हेमंत बिस्वा के साथ कांग्रेस विधायक अनूप सिंह दिखलाई दे रहे हैं. इसके बाद तो राजनीति और मीडिया हल्के में हंगामा मच गया. फुरकान अंसारी ने दावा किया है कि इन तस्वीर से साफ है कि सरकार को अस्थिर करने में अनूप सिंह अहम भूमिका निभा रहे थे. लेकिन संकट हेमंत सरकार को नहीं है. आपसी झगड़े में कांग्रेस के नेता फंसे हुए हैं. पार्टी के बड़े नेताओं को आपस में बातचीत कर पार्टी के अंदर की कलह को सुलझा लेना चाहिए. लेकिन कुछ लोग इसे और हवा देने में लगे रहते हैं.
इसे भी पढ़ें:
झारखंड के सरकारी विभागों में 3.50 लाख पद खाली, जानिये मंत्री ने क्या दिया जवाब
कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि समूचे खेल का मास्टर माइंड अनूप सिंह है. हम स्नेह रखते हैं, लेकिन इस लड़के ने गलती की है. वो भाजपा के लोगों के साथ मिलकर साजिश रच रहा है. उन्होंने जिस तरह प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इससे जाहिर होता है कि साजिश के तहत फंसाने की कोशिश की गई है. अनूप सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करने की तारीख भी ठीक से नहीं लिखी है. अनूप सिंह खुद इसमें शामिल हैं, जब उनकी बात नहीं बनी तो साजिश रच दी.
Recent Comments