रांची(RANCHI): कांग्रेस विधायक और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि पार्टी मुझे मंत्री पद से हटा दे इससे मुझे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन मैं अपने मूल्यों और नैतिकता के साथ समझौता नहीं कर सकता हूं. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि मैंने मंत्री पद छोड़ने की पेशकश भी बहुत पहले ही पार्टी आलाकमान को कर दी थी. मंत्री पद मेरे लिए बड़ा चीज नहीं है.
भाषा विवाद के सवाल पर उन्होंने कहा कि मां भारती और मातृभाषा बड़ी तो पार्टी भी नहीं है. उन्होंने कहा कि माटी और पार्टी में चुनना होगा तो माटी को चुनेंगे, पार्टी को नहीं चुनेंगे. लेकिन मां भारती के सवाल पर और राष्ट्रभाषा के सवाल पर कभी पीछे नहीं हटूंगा. वहीं, उन्होंने कहा कि 27 प्रतिशत आरक्षण के सवाल पर, गैर आदिवासी के मान सम्मान के सवाल पर, देश के सुरक्षा पर कभी पीछे नहीं हटूंगा.
ये भी देखें:
सत्ता के जाल में फंसे कांग्रेस विधायक अनूप सिंह, समझिए पूरा खेल
वहीं, तीनों विधायक पर अरगोड़ा थाना में केस दर्ज करवाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी ने थोड़ी जल्दबाजी में मामला दर्ज कराया है. पार्टी को पहले समझाना चाहिए. मामले की गंभीरता से जांच होने चाहिए. उन्होंने कहा कि पार्टी के साथ धोखा नहीं देना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम अपना जमीन बेच देंगे लेकिन जमीर नहीं बेचेंगे और पैसा से कोई हमको खरीद नहीं सकता. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि लोकतंत्र में कोई किसी को रोक भी नहीं सकता.
अनूप सिंह के फोटो के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी इसकी जांच करेगी. हमारे प्रदेश प्रभारी और आलाकमान निर्णय लेंगे. वहीं, उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि हमारी भी फोटो है तो शेयर कीजिए.
Recent Comments