देवघर(DEOGHAR): मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार को बाबा नगरी देवघर पहुंचे. सीएम राजकीय श्रावणी मेला और प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए देवघर पहुंचे है. इस दौरान सीएम ने देवघर मंदिर में अपनी पत्नी कल्पना सोरेन और बेटों के साथ पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना की.

सीएम ने देवघर पहुंचने के बाद एयरपोर्ट का जायजा किया. एयरपोर्ट पहुंचने पर स्थानीय अधिकारियों ने सीएम का स्वागत किया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. सीएम से पहले  प्रभारी मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह, डीजीपी नीरज सिन्हा और स्वास्थ्य मंत्री देवघर पहुंचे हैं. सभी ने देवघर मंदिर में पूजा अर्चना किया. पूजा अर्चना के बाद सीएम श्रावणी मेला और पीएम के दौरे की तैयारियों को लेकर उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं. बैठक में मंत्री बन्ना गुप्ता, प्रभारी मुख्य सचिव, डीजीपी, स्थानीय प्रशासन सहित संबंधित विभाग के सचिव मौजूद है.

ये भी पढ़ें- BREAKING : बाबा बैद्यनाथ की पूजा में 51 किलो का पेड़ा प्रसाद के रूप में चढ़ाएंगे पीएम मोदी, जानिए किसे मिला ऑर्डर

मिली जानकारी के अनुसार सीएम का सोमवार को जामताड़ा में कार्यक्रम है और मंगलवार को प्रधानमंत्री बाबा नगरी पहुंच रहे हैं. 12 को प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री भी रहेंगे. वहीं, 13 जुलाई को मुख्यमंत्री राजकीय श्रावणी मेला का विधिवत उद्घाटन करेंगे. पीएम के कार्यक्रम से पहले ही बीजेपी के कई बड़े नेता देवघर पहुंच चुके है. सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीएम भी 13 जुलाई तक देवघर में ही रहेंगे. ऐसे में माना जा रहा है कि अगले चार दिनों तक राज्य बाबा नगरी देवघर से ही चलेगी.

रिपोर्ट: ऋतुराज सिन्हा, देवघर